#MeTooIndia: ट्वीट्स, थ्रेड्स और यौन उत्पीड़न की सैंकड़ों कहानियाँ, आपबीती सुनाती महिलाएं

जो बातें कल तक मीडिया संस्थानों के गलियारों तक सीमित थीं आज वो खुलकर दुनिया के सामने आ रही हैं। विभिन्न न्यूज़ संस्थानों में काम करने वाली महिलाकर्मियों ने यौन उत्पीड़न को उजागर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। देखते ही देखते शुक्रवार की शाम को ट्विटर पर #metooindia कैंपेन ट्रेंड करने लगा। अलग-अलग मीडिया हाउस से जुड़े महिला पत्रकारों ने उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की घटनाओं को स्क्रीनशॉट के ज़रिये ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने न सिर्फ़ उन घटनाओं पर रोशनी डाली बल्कि कथित आरोपितों के नाम भी उजागर किये। उन स्क्रीनशॉट्स में महिलाओं की मर्ज़ी के बिना भेजे गए अश्लील संदेश, उनके निजी तस्वीरों की मांग, मर्दों के द्वारा किये गए उनके गुप्तांगों की तस्वीरों का ज़िक्र और कई आपत्तिजनक बातों की कड़ी शामिल थी। आरोपितों में कॉमेडियन, लेखक, फ़िल्म निर्देशक, सिंगर और कई पत्रकार शामिल हैं। इनमें से कई वेरिफाइड एकाउंट्स हैं। ये सिलसिला बहुत व्यापक तरीक़े से आगे बढ़ा। इस कैंपेन ने कई हुई दबी आवाज़ों को सामने आने का मौक़ा दिया। आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी आंच में कई बड़े नाम भी बाहर आये हैं। इ...